सावन के प्रथम सोमवार दिखी आस्था, शिवालयों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़।

डाला / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- सावन माह के प्रथम सोमवार पर नगर के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भोर से ही भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विधि विधान से पूजन कर जलाभिषेक होना प्रारम्भ कर दिया जिसके बाद हर हर महादेव के नारा से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

वहीं डाला नगर में स्थित श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर, शक्ति पीठ धाम मां वैष्णो देवी एवं शिव-पार्वती अमर नाथ गुफा का कपाट सुबह लगभग पांच बजे से भक्तों के लिए कपाट खोल दिया गया जहां भक्तों की धीरे धीरे भिड़ होने लगी भक्तों ने भागवत शंकर की विधि विधान से पूजन कर जलाभिषेक किया वहीं श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर कमेटी के द्वारा रूद्राभिषेक कार्यक्रम के साथ भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई थी जिससे कि भक्तों किसी भी तरह का कोई असुविधा न हो।

वहीं श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के महंत मुरली तिवारी ने भागवत शंकर को प्रसन्न करने व पूजन का महत्व भी बताया और नगर के शुख शांति के लिए भगवान शिव शंकर से प्रार्थना करते कहा कि सावन के प्रथम सोमवार को भक्तों की संख्या में बहुत बड़ी वृद्धि हुई है जहां महिला पुरुष बच्चों ने शिव पूजन कर अपने मनोकामना हेतु प्रार्थना की
वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत डाला चौकी इंचार्ज राजेश प्रताप सिंह ने समस्त स्टाफ एवं पीएससी बल के साथ चुस्त दुरुस्त नजर आए।