दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत ड्यूटी पर जा रहे बलियारी म्योरपुर के लेखपाल अनूप कुमार यादव पुत्र सुदामा यादव को बाइक सवार ने पीछे से लेखपाल के बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए।

जानकारी मिलने पर दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामदुलार सिंह गौड़ घायल लेखपाल का हाल जानने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचे। अपने बीच विधायक को देख लेखपाल के चेहरे पर खुशी देखी गई l बेहतर उपचार के लिए मौजूद कर्मियों को निर्देशित विधायक द्वारा किया गया l इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।