सोनभद्र पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार, 6120 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

सोनभद्र/वेद व्यास मौर्या/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
- एक डीसीएम ट्रक से 680 पेटी में (अनुमानित कीमत 50 लाख रूपये) की कुल 6120 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा मादक पदार्थ/अवैध शराब तस्करों की चेन ऑफ सप्लाई को नष्ट करने एवं जनपद सोनभद्र को इससे मुक्त करने हेतु चलाए जा रहे अभियान में जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अचूक प्रभावी आसूचना संजाल से निरंतर मारक व सटीक कार्यवाही करते हुए, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ0 चारु द्विवेदी के निर्देशन में एसओजी, सर्विलांस और हाथीनाला की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना
पर हाथीनाला तिराहा के पास से एक डीसीएम ट्रक में लोड 680 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब “इम्पीरियल ब्लू(सेल इन पंजाब) जिसकी कुल मात्रा 6120 लीटर है” की बरामदगी कर एक अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथीनाला पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि डीसीएम गाड़ी व माल का मालिक प्रदीप पुत्र अज्ञात निवासी करनाल, हरियाणा है तथा उसके आदेश से ही मैं इस अवैध अंग्रेजी शराब की खेप को ऊँचे दाम में बेचने हेतु हाथीनाला के रास्ते झारखण्ड ले जा रहा था। पुलिस द्वारा अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ अभियुक्त जगदीश पुत्र नीलमा देवी निवासी वीरगढ़ थाना ठीपोम जनपद शिमला (हिमाचल प्रदेश) उम्र लगभग 34 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान गिरफ्तारी/बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम में निरीक्षक राजेश सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल/एस0ओ0जी0 टीम, हाथीनाला थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह, हे0का जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 सतीश सिंह पटेल, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0 अजीत यादव एसओजी टीम, हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित कुमार सिंह सर्विलान्स टीम, हे0का0 तेरसू यादव, का0 जालन्धर कुमार राय व का0 चालक शहनवाज खां शामिल रहे।
