सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य –

सोनभद्र जिले के मांची थाना क्षेत्र के धोबी गांव में बीती रात गरज तड़क के साथ हुई बरसात में घर बाहर बधी पांच गायों की मौत आकाशीय बिजली से हो गई है। वहीं एक गाय बाल बाल बच गई।

बतादें कि बिहारी यादव पुत्र राम सखी की गाय नित्य की भांति घर के बाहर दो दो गाय एक रस्सी में बधी हुई थी बिजली गिरने से तीन रस्सी में बधी छः गायों में से पांच मर गई लेकिन जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, एक गाय बाल बाल बच‌ गई। चार गायों के छोटे छोटे बछड़े हैं वहीं एक गाय कुछ दिनों में बच्चा देने वाली थी।इस घटना से पूरा गांव मर्माहत है। वहीं बिहारी यादव की तो रोजी रोटी ही चली गई।