तेज बारिश और आकाशीय बिजली के कड़क से कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण स्वाहा।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत सोमवार की देर रात्रि को तेज बारिश और आकाशीय बिजली की कड़क से कई घरों के पंखे धुआं धुआं हो गया। पंखे में इस प्रकार शॉर्ट सर्किट हो रहा था जैसे मानो घर में बिजली गिरने वाली है, कई घरों के टीवी पंखे कूलर फ्रिज इसकी चपेट में आने के बात नगर वासियों द्वारा बताई जा रही। दुद्धी विधानसभा क्षेत्र कें कई गांव में तड़ित चालक यंत्र लगा है परंतु नगर पंचायत में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। जिसे आकाशीय बिजली गिरने से पूर्व नगर वासियों को सावधान किया जा सके।
वहीं ग्रामीण अंचलों में तड़ित चालक यंत्र आकाशीय बिजली गिरने से पूर्व ग्राम वासियों को अलर्ट पर रखती है जिससे जनधन की हानि होने से रोका जा सके। जो लोग सावधानी पूर्वक अलर्ट पर ध्यान देते हैं उसे जन धन से बचाया जा रहा है और ग्रामीणों को ग्राम प्रधानों द्वारा जन जागरूक किया जा रहा है।