सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर

म्योरपुर/पंकज सिंह

स्थानीय थाना क्षेत्र के मुर्धवा बिजपुर मार्ग के बभनडीहा में बुधवार को लगभग तीन बजे बभनी से म्योरपुर आ रहे 62 वर्षीय देव कुमार शर्मा पुत्र घिरहु को पीछे से आ रही रोड वेज बस ने धक्का मार दिया जिससे बाइक चला रहा वृद्ध गिर कर खून से लथपथ हो गया।स्थानीय ग्रामीणों ने 112 पुलिस को

सूचना दी साथ ही वृद्ध को सीएचसी पहुंचाने में की मदद की।मौके पर पहुंचे एस आई तिरसू सिंह यादव ने परिजनों को घटना की जानकारी दी । अधीक्षक डा राजन सिंह ने बताया की घायल की स्थिति नाजुक है उसे ट्रामा सेंटर ले जाने की सलाह दी गई है।