दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत दिनांक 12 मार्च 2023 को चेकिंग के दौरान वाहन संख्या CG- 15 B 2503 नंबर वाहन से 182.200 लींटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था l जिस पर स्थानीय कोतवाली दुद्धी ने मुकदमा अपराध संख्या 32/ 23 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत कोतवाली दुद्धी पुलिस द्वारा किया गया था।

जिसकी विवेचना के दौरान दिनांक 9 मई 2023 को अभियुक्त राजवाड़े पुत्र स्वर्गीय राम लाल निवासी ग्राम बिसाही नवापारा थाना भटगांव जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ व सागर साह पुत्र रूपनारायण राजवाड़े निवासी केवरा थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ का नाम प्रकाश में जांच कें दौरान आया था l तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सोनभद्र के निर्देश के क्रम में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्वेक्षण में कोतवाली थाना अध्यक्ष नागेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक तेज बहादुर राय, कांस्टेबल अंकुर तिवारी कें साथ थाना कोतवाली दुद्धी सोनभद्र पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 32/23 धारा 62/ 63/ 72 आबकारी अधिनियम से संबंधित विवेचना के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्त सागर शाह पुत्र रूपनारायण राजवाड़े निवासी केवरा थाना प्रतापपुर छत्तीसगढ़ पुलिस के सहयोग से दिनांक 11 जुलाई 2023 समय 4:30 बजे थाना प्रतापपुर पुलिस के सहयोग से उपरोक्त अभियुक्त के घर के पास से गिरफ्तार कर आज दिनांक 12 जुलाई 2023 को अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया l