पौध रोपण को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पर बैठक हुई संपन्न

डाला-/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- नगर पंचायत डाला बाजार में 9 हजार पौधो का रोपण हेतु बुधवार को नपं कार्यालय में आयोजित बैठक की गई।नगर पंचायत अध्यक्षा फूलवन्ती कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान नगर पंचायत के दसो वार्डो में पौध रोपण किये जाने पर विचार विमर्श किया गया
22 जुलाई से 15 अगस्त तक नगर पंचायत डाला में पौध रोपण किया जाना सुनिश्चित हुआ है वहीं पौधरोपण की रक्षा-सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई गई पहले पौधरोपण के स्थानो का चयन किया जाना है।लोगो ने सुझा दिया कि सरकारी स्कूलो के प्रांगण के साथ ही निजी स्कूलो के प्रांगण में भी पौधरोपण करना सुरक्षा की दृष्टी से ठीक रहेगा।अधिशासी अधिकारी देवहूती पांडेय ने बताया कि आम, अमरूद, कटहल, सहेजन, आवला, नींबू, जामून, नीम, बरगद, पीपल, पाकड़ ,सागौन आदि प्रजाति के पौधे नगर के सभी वार्डों में रोपित किए जाएंगे जिसको लेकर बैठक आयोजित किया गया था
इस दौरान ऋषि कुमार,दीपक कुमार,संजय सिंह समेत अनेक सभासद मौजूद रहे।