दो मोटर साइकिल के साथ,दो सगे भाई के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार
सोन प्रभात लाइव
घोरावल (सोनभद्र) : स्थानीय पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल समेत तीन आरोपितो को बुधवार की सुबह गिरफ्तार किया है। शिवद्वार में सावन माह मेले में घटना को अंजाम दिया गया था। बीते सोमवार को शिवद्वार मंदिर में सावन माह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। बाइक खड़ी कर श्रद्धालु मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान चोरों ने मौका देख मोटरसाइकिल उड़ा दी। इस मामले में भुक्तभोगी लक्ष्मीकांत निवासी महाव तथा रामआसरे निवासी सतद्वारी की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया था और चोरों की तलाश में जुटी थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एडिशनल एसपी व क्षेत्राधिकारी घोरावल के पर्यवेक्षण में बुधवार को कोतवाली निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने तीन आरोपितों को चोरी की दो बाइको के साथ आमडीह तिराहा शिवद्वार बर्दिया मार्ग से गिरफ्तार किया। एसएचओ अंजनी कुमार राय ने बताया कि आमडीह गांव के रहने वाले रोहित पांडेय व राहुल पांडेय पुत्रगण राकेश पांडेय और मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला के अंतर्गत गढ़वा थाना क्षेत्र के लमसरई गांव निवासी श्रीराम मिश्रा पुत्र स्वर्गीय शिवनारायण को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि उनके पास से चोरी की एक सुपर स्प्लेंडर व एक अपाचे बाइक बरामद हुई है। तीनो आरोपितों का चालान कर दिया गया है।