सी.सी. कैमरा के निगरानी में एटीएम कार्ड बदल निकाल लिए हजारों।

डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात
डाला सोनभद्र। चोरी की गुत्थियों में उलझ रहा नगर पंचायत -डाला बाजार। क्षेत्र में बढ़ते चोरी को कार्यवाही के नाम पर ताल मटोल ,क्या इससे चोरी पर लगाम लगाया जा सकता है।नगर पंचायत- डाला बाजार स्थित यूनियन बैंक एटीएम में पैसा निकालने गए बालक को गुमराह कर एटीएम बदल लिया गया। और मौका देख खाते से 19000 उन्नीस हजार खाते से निकाल लिए गए । ऐसा कब हुआ ,कैसे हुआ पीड़िता ने सही बयान में बताया। लेकिन पीड़िता व परिजन चौकी का चक्कर काट रहे है। पीड़िता को बताया गया कि आप किसी को न बताना। ऐसे में प्रशासन द्वारा यूनियन बैंक जाकर जांच तो किया गया। परन्तु कोई उचित कार्यवाही नही की गई। जबकि एटीएम में सी.सी. कैमरा भी लगा है।

आखिर क्यों क्षेत्र में हो रही चोरी को चौकी प्रशासन द्वारा अक्सर छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। चर्चाओ की माने तो क्षेत्र में लगभग एक माह के अंदर आधा दर्जन के करीब चोरियां हो गयी। शिकायत भी हुआ परन्तु टाल मटोल कर नजरअंदाज किया जाना जैसे कानून का नया विकल्प हो गया है। जो पालन करना बहुत जरूरीर है। जिससे रिपोर्ट न दर्ज करना पड़ें।