gtag('config', 'UA-178504858-1'); त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी ने शांति समिति की बैठक को दिशा निर्देश दिया। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी ने शांति समिति की बैठक को दिशा निर्देश दिया।

दुद्धी / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

सोनभद्र जनपद कें थाना कर्मा तथा थाना शाहगंज में मोहर्रम के जुलूस के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्राधिकारी घोरावल, थाना करमा में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक विमलेश कुमार, उपनिरीक्षक आशीष पटेल, उपनिरीक्षक अजय यादव एवं थाना कर्मा क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधि, मीडिया बंधु, ताजिया दार व मोहर्रम जुलूस के आयोजक उपस्थित रहे।

थाना शाहगंज क्षेत्र में आयोजित बैठक में क्षेत्राधिकारी घोरावल प्रभारी निरीक्षक केदारनाथ मौर्य व चौकी कस्बा प्रभारी शाहगंज सुजीत सेठ तथा शाहगंज थाना क्षेत्र के ताजिया दार, ताजिया निर्माता, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु एवं मोहर्रम जुलूस के आयोजक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

शांति समिति की बैठक के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर कानून एवं शांति व्यवस्था तथा अन्य सुविधाओं के दृष्टिगत वार्ता की गई–

अवगत कराया गया कि थाना क्षेत्र कर्मा में ताजियों की कुल संख्या 15 है जबकि थाना क्षेत्र शाहगंज में 56 ताजियों की संख्या है। त्यौहार रजिस्टर से जानकारी की गई की पूर्व में मोहर्रम के जुलूस में विगत 5 वर्षों में दोनों थाना में कभी कोई विवाद प्रकाश में नहीं आया।
ताजिया दफन किए जाने वाले स्थलों की संख्या थाना कर्मा में 6 तथा थाना शाहगंज में तीन है।
जुलूस में भाग लेने वाले अखाड़ों की संख्या थाना कर्मा में 11 तथा थाना शाहगंज में तीन है।

शांति समिति की बैठक में उपस्थित विभिन्न गणमान्य लोगों से वाह धर्मगुरु तथा जुलूस आयोजकों से जानकारी मिलेगी चंद्र दर्शन के अनुसार भारतीय पढ़ने के साथ मोहर्रम का प्रारंभ होगा तथा इस्लामिक माह की सातवीं के दिन कर्बला से ताजिया हेतु मिट्टी ली जाएगी और दसवीं के दिन ताजियों के जुलूस के साथ कर्बला में दफन किया जाएगा।

ताजियादारों एवं जुलूस आयोजकों द्वारा अवगत कराया गया कि कई स्थानों पर बिजली की लाइट तार बहुत नीचे तक लटक रही है जिसको टाइट कर सही कराने की आवश्यकता है। कस्बा शाहगंज में मेन रोड घोरावल रावटसगंज मार्ग पर तार बहुत नीचे तक लटक रही है जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है । साथ ही शाहगंज में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत पाइप बिछाने हेतू सड़क के किनारे खुदाई चल रही है, जिसकी वजह से सड़क में बहुत कीचड़ हो जा रहा है जो कि मोहर्रम के जुलूस और कावड़ यात्रा के कांवड़ियों दोनों के लिए एक बड़ी समस्या है।

शाहगंज के विनम्र गांव में ताजे निकलने वाले मार्ग पर बहुत पानी भर जाता है जिस को साफ कराने हेतु ताजिया दारू द्वारा अवगत कराया गया है।

थाना करमा में ग्राम खैराही और पापी की ताजिया एक जगह पर आती है जिसमें मार्ग को लेकर दुविधा की स्थिति एक ही समुदाय के विभिन्न लोगों में हो जा रही है । जिस को सही करने हेतु विभिन्न लोगों की उपस्थिति में थाना प्रभारी कथमा को निर्देशित किया गया है ।

क्षेत्राधिकारी घोरावल द्वारा शासन स्तर से प्राप्त मोहर्रम के जुलूस के संबंध में निर्देशों से समस्त आयोजकों एवं उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया कि ताजिया के जुलूस में किसी भी तरह के अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा व अखाड़े सड़क पर लगाकर यातायात मार्ग बाधित नहीं किया जाएगा तथा ताजिया के आकार प्रकार एवं ऊंचाई में परिवर्तन नहीं किया जाएगा। समस्त ताजियादारों व आयोजक को अवगत कराया गया कि 5 से 10 की संख्या में स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं की सूची संबंधित थाना प्रभारी को सौंपेंगे जो पुलिस प्रशासन के साथ जिम्मेदारी से जुलूस का आयोजन सकुशल संपन्न कराने में मदद करेंगे।

दोनों थाने के प्रभारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि मिश्रित आबादी वाले एवं संवेदनशील ग्रामों में लगातार गश्त व नजर रखते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करेंगे जिससे संपूर्ण मोहर्रम जुलूस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Sonbhadra News Today