अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किए जाने की मांग।

- अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू हो – प्रभु सिंह
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र । ऑल इंडिया लायर एसोसिएशन के राष्ट्रीय कमेटी सदस्य और पूर्वांचल प्रभारी प्रभु सिंह एडवोकेट ने कहा है की 14 जुलाई को पूरे देश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग को लेकर ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन पूरे देश में धरना प्रदर्शन और मांग पत्र के माध्यम से आवाज को उठाया है । इस क्रम में राज्य बार काउंसिल और राष्ट्रीय बार काउंसिल तथा प्रदेश और देश के सरकारों में पत्राचार किया जा रहा है सभी अधिवक्ता बंधु अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने के लिए पूरा सहयोग दें क्योंकि आज जिस तरह से कचहरी परिसर में आए दिन धमाके होते हैं पेशी पर आए हुए मुलजी मान की हत्या हो जाती है और प्रतिवर्ष पूरे देश स्तर पर एक मोटी आंकड़े के अनुसार 400 अधिवक्ताओं की विभिन्न कारणों से हत्या हो जा रही है इन सब को देखते हुए आज अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाना अधिवक्ता हित में और न्याय हित में सर्वोच्च महत्व का विषय है और आने वाले समय में इस अधिनियम को लागू करने के लिए और जोरदार और प्रभावशाली प्रयास और आंदोलन किए जाएंगे ।