सोनभद्र:-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का कम्पोजिट विद्यालय में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया और जाँच में जुट गए। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है।

आज सुबह रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र स्थित कम्पोजिट विद्यालय जोगिया मंदिर के बरामदे में जब शिक्षक पहुँचे तो वहाँ युवक का शव देखकर सकते में आ गया और आनन-फानन में पुलिस को सुचना दिया। सुचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह और कस्बा चौकी प्रभारी अमित कुमार त्रिपाठी ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ किया और कम्पोजिट विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया।
मृतक के बड़े भाई अंकित मिश्रा ने बताया कि युवक कुछ दिनों पूर्व काम करने के लिए छत्तीसगढ़ गया हुआ था और आज यहाँ शव मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनके भाई की हत्या की गयी है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक कि पहचान मिश्र मझिगांव निवासी आलोक मिश्रा (26वर्ष) पुत्र रामप्रवेश मिश्रा के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही कि जा रही है।