हिंडालको कर्मचारी मनोरंजनालय के तत्वाधान में आयोजित सबजूनियर कैरम प्रतियोगिता में आयुष कुमार पांडे बने विजेता और उपविजेता बने आशुतोष सिंह राठौर।

संवाददाता:-यू.गुप्ता / सोन प्रभात
सोनभद्र,रेनुकूट हिंडालको कर्मचारी मनोरंजनालय के तत्वाधान में आयोजित सबजूनियर कैरम प्रतियोगिता के रोमांचक खेल में आयुष कुमार पांडे विजेता और आशुतोष सिंह राठौर उप विजेता घोषित हुए।

आपको बताते चलें कि हिंडालको कर्मचारी मनोरंजन के तत्वाधान में टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में यहां के आसपास के स्कूलों के बच्चे बड़े ही उत्साह पूर्वक प्रतिभाग कर रहे हैं। बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी इस खेल प्रतियोगिता में बड़े ही उत्साह पूर्वक प्रतिभाग कराने के लिए अपने बच्चों को लेकर के पहुंच रहे हैं।

हिंडालको कर्मचारी मनोरंजनालय के प्रमोद तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि “कैरम में एक ऐसा खेल है जो ना सिर्फ आपको मनोरंजन करता है बल्कि बच्चों को लक्ष्य पर ध्यान क्रेंदित कर उसे हासिल करने की कला भी सिखाता है। कैरम बच्चों को जीतने के लिए संयम और किसी एक तरफ पूरी निष्ठा से शांतचित होकर ध्यान लगाने की शिक्षा देता है।”

हिंडालको कर्मचारी मनोरंजनालय के सर्वेश यादव जी ने इस अवसर पर कहा कि ” कैरम में एक ऐसा खेल है जो ना सिर्फ आपका मनोरंजन करता है बल्कि बच्चों को अपने लक्ष्य पर ध्यान क्रेंदित करके उस वस्तु को हासिल करने की कला भी सिखाता है। कैरम बच्चों को जीतने के लिए संयम और पूरी निष्ठा से शांतचित होकर ध्यान लगाने की शिक्षा देता है।”