दुःखद – महुआ के पेड़ से लटक कर युवक ने की आत्महत्या।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत ग्राम सरडीहा दुद्धी सोनभद्र में अनिल यादव उम्र 22 वर्ष पुत्र लाल बिहारी यादव द्वारा महुआ के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली है। कोतवाली दुद्धी को घटना की सूचना स्वयं मृतक के पिता द्वारा पुलिस को दिया गया कि स्वयं का पुत्र महुआ के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर लिया है और शव पेड़ पर लटक रहा हैं l घटना की सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार हमराहियो के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से नीचे उतारवाया और पंचनामा उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया l ज्ञात कराना है कि मृतक शादीशुदा था पत्नी का नाम यशोदा देवी जिससे एक वर्षीय पुत्र अरविंद है l घटना को लेकर परिजनों में मातम छा गया l