मुख्य समाचार
चोपन के एंटी रोमियो टीम द्वारा लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले मनचले को किया गया गिरफ्तार।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन पर जिले में एन्टीरोमियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सलई बनवा रेलवे स्टेशन के पास से आने जाने वाली लड़कियो के साथ फब्तियां कसने वाले मनचले के विरूद्ध थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0स0- 130/ 23 धारा 294 भादवि में संलिप्त आरोपी अभियुक्त सोनू भारती पुत्र सरजू प्रसाद निवासी गजराज नगर काशी आवास थाना ओबरा उम्र करीब 19 वर्ष को बुधवार सुबह लगभग सवा नौ बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

इस दौरान टीम में चोपन थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह, उ0 नि0 त्रिभुवन राय, म0 का0 वन्दना यादव, म0 का0 जोहरा बेगम शामिल रहीं।