मंदिर-मस्जिद के सामने दोनों संप्रदाय के लोग नहीं कर सकेंगे कोई लाठी डंडे तलवार का प्रदर्शन – एस डी एम

- मुहर्रम त्यौहार पर ताजिया की ऊचाई सुरक्षा के दृष्टिगत बने।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत कस्बा थाना परिसर में आगामी मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर दोनों संप्रदाय की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक उप जिला अधिकारी सुरेश राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई l एसडीएम सुरेश राय ने शांति सद्भाव और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना के मद्देनजर आगामी मोहर्रम त्यौहार पर मंदिर के सामने किसी भी प्रकार की नारेबाजी शौर्य का प्रदर्शन शांति सदभाव को ध्यान में रखते हुए नहीं करेंगे l हिंदू संप्रदाय के लोंग भी मस्जिद के सामने कोई नारेबाजी प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे l दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी रजामन्दी से ऐतिहासिक निर्देश एसडीएम द्वारा दिया गया।

ताजिए की ऊंचाई सुरक्षा के दृष्टिगत कम ऊंचाई के बनाए जाने का निर्देश मेरठ में हुए हादसे को संज्ञान में लेकर सुरक्षा के मद्देनजर दिया गया l मोहर्रम ताजिया के रास्ते किसी भी प्रकार के गंदगी पथ प्रकाश आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से संपादित करने के लिए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी दुद्धी व विद्युत विभाग के एस डी ओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l साफ-सफाई और लटकते तारों को त्वरित ठीक करने का सख्त निर्देश नगर पंचायत व विद्युत विभाग को दिया गया l त्यौहार के मद्देनजर अखाड़ा के अध्यक्ष बनारसी साह व तालिब शाह जामा मस्जिद सदर कल्लन खान आदि मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा परंपरागत त्यौहार की रूपरेखा से शासन प्रशासन को अवगत कराया l पुलिस क्षेत्राधिकारी दद्दन प्रसाद गौड़ व तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा ने दोनों संप्रदायों से मिल जुलकर त्यौहार मनाने की अपील की l इस मौके पर थाना अध्यक्ष कोतवाली दुद्धी नागेश सिंह, कस्बा थाना प्रभारी संजय सिंह, महिला थाना प्रभारी सविता सरोज,श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट,जय बजरंग अखाड़ा समिति अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि,दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट,भाजपा जिला मंत्री दिलीप कुमार पांडेय एडवोकेट डीसीएफ डायरेक्टर संजीव तिवारी,जय बजरंग अखाड़ा समिति महामंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता, सभासद प्रेम नारायण सिंह,सोनू खान, निरंजन कुमार, सभासद प्रतिनिधि आनंद कुमार अग्रहरी,सयफुल्लाह खान एडवोकेट , महमूद शाह, मुजीब खान,प्रधान टेढ़ा गुड्डू खान, सहित सैकड़ों हिंदू मुस्लिम संप्रदाय के लोग उपस्थित रहे।
