gtag('config', 'UA-178504858-1'); विभिन्न न्यायालयों में भ्रष्टाचार अवैध वसूली, मूल आदेश की कॉपी गायब करने आदि बिंदुओं पर मुखर हुए अधिवक्ता। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

विभिन्न न्यायालयों में भ्रष्टाचार अवैध वसूली, मूल आदेश की कॉपी गायब करने आदि बिंदुओं पर मुखर हुए अधिवक्ता।

  • पुलिस द्वारा श्री गुलाबचंद गौतम एडवोकेट के उत्पीड़न पर जांच टीम गठित।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। मुंसिफ कोर्ट परिसर स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद हॉल में दुद्धी बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्तागणों की संयुक्त बैठक अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार सिंह द्वारा उप जिलाधिकारी दुद्धी पेशकार श्री दुबे द्वारा माननीय न्यायालय के मूल पत्रावली से आदेश की कॉपी गायब होने के संदर्भ में शिकायती प्रार्थना पत्र पर चेयरमैन अशोक कुमार एडवोकेट व दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व प्रेमचंद यादव एडवोकेट अध्यक्षता एवं कृष्ण कुमार एडवोकेट का प्रतिनिधिमंडल पेशकार श्री दुबे के शीघ्र स्तांतरण एवं वैधानिक कार्रवाई की मांग आज दिनांक 19 जुलाई को प्रतिनिधि मंडल मिलकर करेगा l साथ हीं उप जिलाधिकारी दुद्धी के अलहमद संतलाल द्वारा अधिवक्ताओं से अवैध धन उगाही व बाहरी लोगों को बैठाकर कार्य में बाधा एवं अनियमितता के संदर्भ में भी प्रतिनिधिमंडल बात रखेगा l बैठक में अधिवक्ता गणों के शिकायत पर तहसीलदार दुद्धी से तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के संबंध में प्रतिनिधिमंडल वार्ता कर आवश्यक कदम उठाए जाने एवं भ्रष्टाचार में लिप्त दोषी कर्मियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने संबंधी मांग को रखेगा l साथ हीं संयुक्त बार एसोसिएशन के बैठक में अधिवक्ता गुलाब चंद गौतम एडवोकेट द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में पुलिस द्वारा उत्पीड़न की शिकायत पर उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिवक्ता अरुणोदय जौहरी, संतोष कुमार एडवोकेट,प्रेमचंद गुप्ता, व आशीष गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में जांच टीम जमीनी हकीकत से जांचकर बार एसोसिएशन को शीघ्र अवगत कराएगा l इस प्रकार विभिन्न न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार व आदेश की मूल पत्रावली गायब करने आदि पर एक्शन में अधिवक्ता गण दिखे l ज्ञात कराना है कि भ्रष्टाचार को लेकर आए दिन अधिवक्ता गणों को शिकायत के मद्देनजर बैठक में सर्वसम्मति से प्रभावी पहल वादकारी हित में लिया गया l इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता,वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमचंद जयसवाल एडवोकेट, योगेंद्र रवानी एडवोकेट, राम दुलारे गुप्ता एडवोकेट,कुलभूषण पाण्डेय एडवोकेट,रमेश चंद कुशवाहा एडवोकेट,शंन्नो बानों एडवोकेट, पीयूष कुमार अग्रहरि एडवोकेट, कृपा शंकर कुशवाहा एडवोकेट, आनंद कुमार अग्रहरी, नोटरी अधिवक्ता रेणु गुप्ता एडवोकेट आदि दर्जनों अधिवक्ता मौके पर बैठक में मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Sonbhadra News Today