रेनुकूट रेलवे कालोनी एरिया में किन्नर पर हुआ जानलेवा हमला , वाराणसी ट्रामा सेंटर में एडमिट।

रेनुकूट – सोनभद्र / यू. गुप्ता – सोन प्रभात
सोनभद्र रेलवे स्टेशन पिपरी वार्ड नम्बर एक के रेलवे कालोनी के पीछे रह रही किन्नर किरन को कुछ अज्ञात लोगो ने लूटने के इरादे से घर में घुस कर उस पर जान लेवा हमला किया। जिससे उसके सर , हाथ , चेहरा पर ज्यादा चोट आने के कारण गम्भीर अवस्था में वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में एडमिट किया गया।

किन्नर को एंबुलेंस में लेकर हिंडालको हॉस्पिटल ले गए, हिंडालको हॉस्पिटल के डॉक्टर ने रिफर उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया , जहा वह एडमिट है।
समाचार लिखे जाने तक किन्नर किरन की हालत नाजुक बनी हुई है। सुबह जब साढ़े आठ बजे के लगभग किन्नर के सहयोगी मास्टर जमुना जो उनके साथ घूम घूम कर लोगो को बधाई देती थी और उसी से अपना जीवन यापन करती थी। सूत्रो की माने तो चर्चा है कि किन्नर के घर में दो-चार बार पहले भी चोरी हो चुकी थी। जिसके डर से वह अपना गहना , रुपया पैसा बैग में लेकर साथ चलती थी। अकेले रहने के कारण पहले से घात लगाए हमलावरों ने हमला कर दिया जिससे वो काफी चोट लग जाने और ज्यादा खून बहने के कारण साथ ही कई घंटो बाहर अचेत अवस्था में पड़ी रही , जब सुबह उसके साथ रहने वाला जमुना आया तो हल्ला किया तो किसी प्रकार उठाकर ले उसे रेणुकूट हॉस्पिटल में ले जाया गया।