51 कुंडीय महा यज्ञ की तैयारी जोरों पर,अनेक सामाजिक सांस्कृतिक और धार्मिक संस्थाओं से संत जनों द्वारा विचार विमर्श।

विंध्य नगर/ सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात

सनातन धर्म में यज्ञ कार्य का विशेष महत्व है, यह एक विशिष्ठ वैज्ञानिक और आध्यात्मिक प्रकिया है जिसके द्वारा मनुष्य अपने जीवन को सफल बना सकता है,यज्ञ स्थल एवम आसपास के सैकड़ों किलोमीटर तक पर्यावरण तो शुद्ध होता ही है देवताओं का भी वास होता है,जिससे दुष्ट आत्माएं भी भाग जाती है।

इसी उद्देश्य व संकल्प को लेकर सिंगरौली जिले में बिलौंजी स्थित NCL मैदान में संतों द्वारा चातुर्मास ,संत समागम, 51 कुंडीय महायज्ञ, अखंड रामायण पाठ तथा विभिन्न धामों से पधारे श्री संतो के मुख से हरि कथा अमृत वर्षा होगी!! महंत मदन गोपाल दास जी की अनुसार इस धार्मिक आयोजन में अनेक साधु संतो के आने की स्वीकृति मिल चुकी है,यह आयोजन यहां के भक्तों द्वारा जन कल्याण हेतु की जा रही है, इसके विशालता और भव्यता हेतु आप सभी का तन मन धन से सहयोग अपेक्षित है!! बैठक में पधारे सभी भक्तो ने हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया!! इस बैठक में समाजसेवी व व्यापारी नेता संजीव अग्रवाल,भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष डॉक्टर ओपी राय, डॉक्टर राजबहादुर, डी के सिंह, सुरेंद्र नोटवानी,सुरेंद्र पटेल,केडी सिंह, विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारी गण तथा मीडिया कर्मी तथा बीजपुर, खड़िया,एवम अन्य क्षेत्रों के समाजसेवी उपस्थित रहे!! एक सुर में सभी उपस्थित लोगों द्वारा विभिन्न समितियां बनाकर सभी को जिम्मेदारी प्रदान करने की सलाह दी!! इस अवसर पर नागपुर से पधारी साध्वी नर्मदा देवी एवम अन्य साधु संतो ने इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला!!