दो सप्ताह पहले हुए बाईक चोरी का अभी तक नही हुआ खुलासा,बाईक स्वामी परेशान

डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला/सोनभद्र – चोपन थाना अंतर्गत परासपानी मे आईटीआई कालेज के कैंपस से हुई मोटरसाइकिंल चोरी का मामला अब सुर्खियों में। क्षेत्रो में सनसनी फैली हुई है कि कब क्या होगा और प्रशासन मौन धारण किये हुए है। चोपन थाना के परासपानी में डाला के बॉडी निवासी बाला जी पुत्र बिजली प्रसाद 6 जुलाई को प्रेक्टीकल का परीक्षा देने के लिए परासपानी स्थित शम्भूनाथ आईएआई कालेज में हमेशा की भांति लगभग 9 बजे सुबह पहुंचा। जहां उसके साथ अन्य विद्यार्थियों का भी परीक्षा होना था। कालेज कैप्प्स के अंदर बाइक खड़ी कर सभी लोग क्लास रूम में चले गए। जब लगभग 2 बजे दोपहर में लांच के लिए छुट्टी हुई तो मोटरसाइकिंल न देख हैरान हो गया। इस बाबत गेट पर बैठे चौकीदार से पूछ ताछ की तो गार्ड ने मुझे नही पता है कहते हुए टाल दीया। इस बात को आवेदक द्वारा विद्यालय के जिम्मेदार को बताया जहां जिम्मेदारों द्वारा चोपन थानाध्यक्ष का नम्बर देते हुए प्रथम रिपोर्ट की बात कही। आवेदक सम्बन्धित थाने का चक्कर काट कर परेशान हो चुका है। चोपन थानाध्यक्ष के माध्यम से बिट इंचार्ज त्रिभुवन राय को अवगत कराते हुए निर्देशित किया गया। परन्तु त्रिभुवन राय द्वारा बार-बार जांच के लिए आने को कह कर टाल मटोल किया जा रहा है। सावन की ड्यूटी लगने के कारण राय जी बाहर थे। परन्तु फिर भी अस्वाशन देने के बाद साफ -साफ आवेदक को न बताना आवेदक के लिए चिंता का घर बनता जा रहा है। आवेदक पुलिस अधिक्षक को पत्रक भेज कर न्याय की गुहार लगाई है। जिससे जल्द जांच कर कार्यवाही हो सके।