मुख्य समाचार
गुलाल झरिया चौराहे पर जे सी बी नें पिकप में मारी टक्कर, पिक अप खाई में गिरा।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
सोनभद्र जनपद अंतर्गत ग्राम गुलालझरिया दुद्धी चौराहे पर दुद्धी से गुलाब झरिया की ओर जा रही जेसीबी नें पिकअप में जोरदार टक्कर मारी जिससे पिकअप खाई में जा गिरी।
जेसीबी ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया। पिकअप सत्यनारायण गुप्ता निवासी ग्राम सागोबांध का बताया जा रहा है। उधर जेसीबी द्वारा टक्कर मारी जाने को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। समाचार लिखे जाने तक घटना की कोई तहरीर दे जाने की पुष्टि नहीं हो पाई हैं।