gtag('config', 'UA-178504858-1'); पशुपालक अपने पशुओं को आवारा न छोड़े -अजय प्रसाद - सोन प्रभात लाइव
खेती-किसानीमुख्य समाचार

पशुपालक अपने पशुओं को आवारा न छोड़े -अजय प्रसाद

  • जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात/ दुद्धी

 

(दुद्धी)सोनभद्र-, गर्मी के दिन शुरू होते ही क्षेत्र में पशु -पक्षियों के लिए कठिनाई का समय है।एक तरफ कोरोना का संक्रमण तो दूसरी तरफ पशु पक्षियों के लिए भोजन और पानी की समस्या वर्तमान परिवेश में है। कई पशु भोजन के अभाव में दम तोड़ दे रहे हैं वही कुछ पशु किसी घर के सामने खड़े होकर रहते हैं ,और कोई व्यक्ति यदि भोजन देना चाहता है तो एकाएक पशु झपट्टा मार दे रहे हैं जिससे ऐसा व्यक्ति घायल भी हो जा रहा है।

पशुपालक अपने पशुओं को अपने घर में रखे और उनके भोजन की व्यवस्था करें।इसी क्रम में जाबर ग्राम पंचायत के प्रधान डोमन प्रसाद उर्फ अजय प्रसाद ने अपने ग्रामीणों के साथ सार्थक पहल किया है कि कोई भी पशुपालक अपने पशुओं को छुट्टा ,आवारा न छोड़े जिससे किसी का फसल या इस समय साग ,सब्जी लगा हुआ है ।ऐसे लोगों का नुकसान न हो।ग्रामप्रधान ने घर घर जाकर लोगो से हस्ताक्षर भी करवाया है कि हम लोग पशुओं को आवारा नही छोड़ेंगे ।यदि पशुओं को आवारा छोड़ा जाता हैं और किसी का नुकसान होता है तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा और आवश्यक कानूनी कार्यवाही कराई जाएगी।।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close