वैश्य महासम्मेलन द्वारा संगठन हो रहा है मजबूत।

विंध्य नगर – सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात
वैश्य महासम्मेलन द्वारा संगठन को मजबूत करने तथा इसके विस्तार हेतु हर संभाग तथा जिलों में बैठक आयोजित किए जा रहे है!! इसी उद्देश्य को लेकर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश के निर्देश एवम अनुशंसा पर कमल अजमेरा ( भोपाल) को प्रदेश उपाध्यक्ष, राजकुमार गुप्ता “प्रिंस” ( ग्वालियर) को प्रदेश महामंत्री, विकाश डागा ( इंदौर) को प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ एवम ज्योति जैन ( जबलपुर ) को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है।

बताते चले वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के वैश्य समाज का सबसे बड़ा संगठन है,इसकी शाखाएं ब्लॉक स्तर तक फैली हुई है!! इस मनोनयन पर जिला सिंगरौली के वैश्य महासम्मेलन के संगठन के पदाधिकारियों तथा सदस्यों द्वारा समर्थन करते हुए हर्ष व्यक्त किया गया है।

जिले के वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष राजाराम केशरी, जिला प्रभारी सत्यनारायण बंसल, जिला प्रभारी संस्कृतिक प्रकोष्ठ सुरेश गुप्त ग्वालियरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री मती आरती बंसल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूनम गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्री मती अनीता गुप्ता, युवा प्रकोष्ठ के संभागीय महामंत्री कमलेश सोनी, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आशुतोष सोनी,एडवोकेट रमेश कुमार शाह, सहित अनेक लोगों ने बधाई प्रेषित की है।