ग्राम प्रधान ने स्कूली विद्यार्थियों के साथ किया पौधरोपण।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बुटवेढवा विंढ़मगंज प्रधान तारा देवी के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया सर्वप्रथम पंचायत भवन के प्रांगण में प्रधान तारा देवी एवम सदस्यों के द्वारा पौधा छायादार पेड़ लगाया गया इसके बाद सूर्य मंदिर के समीप भी वातावरण को शुद्ध रखने के लिए सागवान के पौधे लगाया गया इसके बाद ग्राम सभा बुटवेढवा में स्थित कंपोजिट विद्यालय में भी प्रधानाचार्य राजकमल यादव के नेतृत्व में छायादार नन्हें पौधों को लगाया गया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य राजकमल यादव ने बताया कि जनजीवन को स्वस्थ और पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए हम सभी को हर वर्ष पौधे को लगाना चाहिए क्योंकि आए दिन वृक्षों की कटान तेजी से हो रहा है इस वजह से मानसून की कमी भी होती है वृक्ष लगाने से हम सबों को शुद्ध वातावरण और हवा मिलता रहता है जिससे हम स्वस्थ रहते हैं जैसे कहावत है “वृक्ष धरा का भूषण दूर करे प्रदूषण”वहीं पर ग्राम प्रधान तारा देवी ने बताया कि जिस तरह से छोटे बच्चे को पाल पोस कर बड़ा करते हैं उसी तरह से जो वृक्ष लगाते हैं उसकी देखरेख और समय-समय पर पानी देना पड़ता है जिससे वह एक छोटा पौधा एक दिन बड़ा होकर पेड़ का रूप लेता है जिससे हमें फल फूल स्वच्छ हवा मिलता रहता है इसलिए जनजीवन को ठीक रखने के लिए पौधों को लगाना हमें बहुत जरूरी है इस मौके पर ग्राम प्रधान तारा देवी,सेक्रेटरी सुनील श्रीवास्तव, प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता, वार्ड सदस्य नंदलाल भारती, संजीत गुप्ता, जगदीश यादव, समाज सेवी संजीव कुमार गुप्ता नंदकिशोर गुप्ता और विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकमल यादव, शिक्षिका पद्मावती, शालिनी कुमारी, संगीता कुमारी, श्वेता जायसवाल, चंचला कुमारी, के साथ छात्र-छात्राएं व अन्य लोग मौजूद रहे।