जिला सहकारिता क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने पंकज अग्रहरी उर्फ बुल्लू को मैदान में उतारा, कार्यकर्ताओं में हर्ष का महौल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र जिला सहकारिता चुनाव जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया था का चुनाव का बिगुल फूकते ही दावेदार चुनावी समीकरण में गणित बैठाने में जी जान से जुट गए हैं l उधर भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा पंकज कुमार अग्रहरी उर्फ बुल्लू के नाम की घोषणा होते ही भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

मीडिया को दिए बयान में भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष माननीय अजीत चौबे के निर्देश के क्रम में पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी पंकज कुमार अग्रहरी को क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवार उतारा है l दिनांक 26 जुलाई को नामांकन एवं 31 जुलाई को डायरेक्टर पद के लिए मतदान होगा, तत्पश्चात 1 अगस्त को डायरेक्टर मिलकर क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष को चुनेंगे, इस आशय की जानकारी पर क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजन चौधरी,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुमित कुमार सोनी, भाजपा मंडल महामंत्री मनीष कुमार जायसवाल, प्रेम नारायण उर्फ मोनू सिंह,सुरेन्द्र कुमार अग्रहरि डीसीएस चेयरमैन,डीसीएफ डायरेक्टर संजीव कुमार तिवारी, आदि भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जीत के लिए जी जान से जुट जाने का आह्वान कार्यकर्ताओं का किया है।