सोनभद्र : दिनदहाड़े जे सी बी से पिकअप वाहन पर बोला था धावा, किसी तरह जान बचाया था पिक अप चालक, नही हो रही सुनवाई।

सोनभद्र / सोन प्रभात
- घटना 21 जुलाई की है, दुद्धी कोतवाली अंतर्गत गुलालझरिया बीच रोड पर जे सी बी से पिकअप को मारा धक्का।
- लगभग 10 फीट गड्ढे में गिरा पिक अप, वाहन चालक के मुताबिक साजिश के तहत किया गया था जे सी बी से हमला।
- पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार, कहा कोतवाली दुद्धी में नहीं हो रही सुनवाई।

सोनभद्र जनपद में अपराध का स्तर कई रूपों में सामने आता रहा है। जे सी बी से जान से मारने जैसा मामला एक पीड़ित ने उजागिर किया है। बात 21 जुलाई की है जब सागोबान्ध निवासी सत्यनारायण गुप्ता अपना पिक अप वाहन में अनाज लेकर दुद्धी बेचने गया था, शिकायतकर्ता / पीड़ित के अनुसार दुद्धी से वापस आते समय 11 बजे साजिश के तहत गुलझरिया सड़क के बीचों बीच जे सी बी लेकर विनोद गुप्ता पुत्र चंद्रिका गुप्ता निवासी सागोबांध अपने फूफा का जे सी बी लेकर खड़ा था और पिक अप पर जे सी बी के बकट से हमला कर दिया। पिक अप वाहन सड़क की पटरी से नीचे गड्ढे में पलट गई और दो से तीन बार पिक अप को जे सी बी से पलटने की बात पीड़ित सत्यनारायण गुप्ता द्वारा बताया गया। पीड़ित ने कहा कि सुनियोजित तरीके से मुझे जान से मारने का प्रयास किया गया, पिक अप में जे सी बी के द्वारा बार बार पलटने से किसी तरह वाहन के भीतर अपना जान बचाया। वहीं गुलालझरीया के कुछ लोगों ने बीच बचाव किया था। घटना स्थल पर रहने वाले आस पास के लोगो ने बताया कि जे सी बी दो घंटे से वही रुका हुआ था, और सुनियोजित तरीके से हमले की बात की पुष्टि भी की।
दुद्धी कोतवाली में एफ आई आर दर्ज कराने गए पीड़ित को नही मिल रहा है पुलिस का साथ।
पीड़ित सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि कोतवाली में दो दिन जाने के बाद भी मामले को अगले दिन के लिए टाला जा रहा है, पुलिस के इस रूखे रवैया से पीड़ित डर में जी रहा है, और न्याय की गुहार की लगाई है। मामले की गंभीरता को लेकर घटना का जांच आवश्यक हो जाता है, मामले की जांच कर पीड़ित के साथ न्याय की अपेक्षा की जाती है।
पीड़ित ने बताया घटना के वक्त जेसीबी से जान से मारने की बात हमलावर के एक साथी द्वारा कही गई।
पिक अप वाहन चालक पीड़ित सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि प्रमोद गुप्ता पुत्र विंध्याचल निवासी तालकेश्वरपुर छ0ग0 द्वारा घटना के वक्त बार बार जेसीबी से कुचल देने की बात कही जा रही थी। घटना की जांच कर उचित कार्यवाही की मांग पीड़ित ने की है। जिले में लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए पुलिस को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करना चाहिए।
