रायपुर पुलिस ने गोवध हेतु तस्करी में प्रयुक्त वाहन को पकड़ा।
- थाना रायपुर पुलिस मु0अ0सं0 37/23 धारा-302, 307, 353, 333, 427, 34 भादवि व धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम में प्रयुक्त पीकप वाहन को किया गया बरामद।
सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिह के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) के नेतृत्व में दिनांक 25.07.2023 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 37/23 धारा-302, 307, 353, 333, 427, 34 भादवि व धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 में मा0 न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्ध में जिला कारागार भभुआ से अभियुक्त विनोद यादव पुत्र राम यादि यादव निवासी ग्राम जमुनीनार थाना अधौरा भभुआ कैमूर को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड में लिया गया।
अभियुक्त विनोद यादव उपरोक्त से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक-13/06/2023 को सुबह मै एक महिंद्रा पिकअप वाहन से गाय बैल लादकर बिहार से जा रहा था कि रास्ते में वैनी बाजार तिराहे पर पुलिस द्वारा मेरी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया, मेरी गाड़ी में आगे की सीट पर मेरे ही गांव के मुन्ना अगरिया बबुन्दर अगरिया पुत्र भरत अगरिया और मुन्ना के बगल में संजय कुमार हरिजन पुत्र राम कुंवर हरिजन निवासी ग्राम सरईगढ़ खदरा टोला थाना रायपुर बैठे थे। दोनों मुझे गाड़ी रोकने वाले पुलिस पर गाड़ी चढ़ा देने के लिए ललकार रहे थे दोनो ने चिल्लाकर कहा कि गाड़ी से मार कर पुलिस वालों को मार डालों नही तो हम लोग पकड़ लिए जायेंगें तो मै पकड़े जाने के डर से पुलिस वालों को जान से मारने की नियत से पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाते हुए टक्कर मार कर अन्दर के रास्ते से बिहार की तरफ भाग निकला था। उस दिन जो गाड़ी मै लेकर गया था वह टक्कर मारने के कारण छतिग्रस्त हो गयी थी तो उस गाड़ी को मैने सरईगढ़ के आगे चौधरना की तरफ जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले जंगल में एक सुनशान स्थान पर झाड़ियों के पीछे ऐसे छिपा कर रखा हूँ। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पीकप वाहन सरईगढ़ से चौधरना की तरफ जाने वाले रास्ते के जंगल से बरामद किया गया ।
बरामदगी-अभियुक्त के निशादेही पर मु0अ0सं0 37/23धारा-302,307,353,333,427,34 भादवि व धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 की घटना में प्रयुक्त 01 अदद पिकअप वाहन ।
बरामदगी का स्थान- ग्राम सरईगढ़ से चौधरना जाने वाले रास्ते के जंगल क्षेत्र से ।
बारमदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
- थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
- उ0नि0 कमल नयन दूबे चौकी प्रभारी सरईगढ़, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 उपेन्द्र कुमार यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 राकेश यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 अजय कुशवाहा, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
- का0 हृदय नारायण यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 सत्यजीत यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।