gtag('config', 'UA-178504858-1'); श्री हरींद्रानन्द फाउंडेशन दुद्धी ने राजमणि नीलम दीदी आनंद के जन्मोत्सव पर शिव शिष्य परिवार ने पौधा हाथों में लेकर पर्यावरण संरक्षण को लेकर नगर भ्रमण किया। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

श्री हरींद्रानन्द फाउंडेशन दुद्धी ने राजमणि नीलम दीदी आनंद के जन्मोत्सव पर शिव शिष्य परिवार ने पौधा हाथों में लेकर पर्यावरण संरक्षण को लेकर नगर भ्रमण किया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र श्री हरिंद्रानंद फाउंडेशन दुद्धी शिव शिष्य परिवार राजमणि नीलम दीदी आनंद के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर ऐतिहासिक पहल करते हुए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से नगर दुद्धी के मुख्य मार्गो में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य के तहत हाथों में विभिन्न प्रजाति के पौधे लेकर नगर भ्रमण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया l नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, अमरनाथ जी,भाजपा जिला मंत्री दिलीप कुमार पांडेय एडवोकेट,मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुमित सोनी, अनिल कुमार गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक कैलाश नाथ गुप्ता एडवोकेट, भोला सोनी, रामानुज दुबेआदि के निर्देशन में शिव शिष्य परिवार का विहंगम दृश्य सड़कों पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर जन जागरूक करता दिखा, शिव शिष्य परिवार में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत नगर अध्यक्ष द्वारा शिव शिष्य परिवार के हाथों में पौधा भेंटकर प्रारंभ किया गया।

नगर भ्रमण के दौरान पर्यावरण संरक्षण को लेकर गगनभेदी नारे लगाए गए l इस मौके पर शिवकुमार, सूर्यनारायण कनौजिया, संतोष कुमार, सुरेश कुमार,विमला देवी बसंती देवी मनीषा देवी ममता देवी,गायत्री देवी कार्यक्रम की अगवानी दिव्यांग दिनेश कुमार द्वारा ट्राई साईकिल से उत्साह पूर्वक किया गया l शिव शिष्य परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रबुद्ध जनों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Sonbhadra News Today