ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ने हेतु ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति को करे सक्रिय- सुधांशु शेखर शर्मा
सोनप्रभात लाइव
दिनांक- 27-7-2023 को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के आदेश पर खण्ड विकास अधिकारी गुरु शरन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में चतरा ब्लॉक सभागार में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केंद्र की संयुक्त बैठक आहूत की गई। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बच्चों के संरक्षण हेतु ग्राम स्तर पर बृहद प्रचार प्रसार व जागरूकता हेतु योजना बना कर कार्य करने पर जोर दिया। एम०ओ०आई०सी० चतरा डॉक्टर दिव्य कीर्ति आजाद द्वारा बाल विवाह व उससे होने वाले हानियों के बारे में
चर्चा किया। एस०आई० पन्नुगंज थाना रामज्ञा सिंह यादव द्वारा आपात कालीन सेवाओं जैसे 1098,1076,1070,181,112 टोल फ्री नंबरों व बाल श्रम, बाल तस्करी की रोकथाम पर चर्चा किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पटेल द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम व ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ने हेतु चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में संरक्षण अधिकारी (संस्थानिक) गायत्री दूबे द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बच्चों के लिए संचालित योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पॉन्शरशिप योजना, जनपद में संचालित बाल देखरेख संस्थाओं व बाल भिक्षावृत्ति के बारे में चर्चा किया गया, सीमा द्विवेदी जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र द्वारा निराश्रित महिला पेंशन, वन स्टॉप सेंटर, कन्या सुमंगला योजना, रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में रश्मी जयसवाल मुख्य सेविका, सपना मौर्या महिला कांस्टेबल तथा समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।