सोनभद्र:-सदर कोतवाली क्षेत्र के इमरती कॉलोनी में आज सुबह एक व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन समाप्त कर ली। घटना की सुचना के बाद मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था

परिजनों ने बताया कि शाहगंज थाना क्षेत्र के महुआँव कला निवासी संजय धर दुबे (45वर्ष) पुत्र बागेश्वरी धर दुबे इमरती कॉलोनी में पत्नी और बच्चों के साथ किराए पर रह रहे थे और बीमा कम्पनी में बतौर एजेंट काम करते थे। बीती रात खाना खाकर वह सोने चले गए थे और आज सुबह जब पत्नी की नींद खुली तो साड़ी के फंदे के सहारे छत के पंखे के सहारे मृतक का शव लटकता देख शोर मचाने लगी। इस पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। तुरन्त ही घटना की सुचना रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को दी गयी । सुचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस भेजवा दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फांसी किन कारणों से लगाई, यह पता नहीं चल सका है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया