gtag('config', 'UA-178504858-1'); अनियंत्रित होकर ऑटो डिवाडर से टकराया ऑटो में बैठे तीन लोग घायल। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

अनियंत्रित होकर ऑटो डिवाडर से टकराया ऑटो में बैठे तीन लोग घायल।

चोपन / सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात

चोपन सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के डीडी गुप्ता पेट्रोल टंकी के पास आज रविवार दोपहर लगभग 12 बजे मीडिया हाउस संपादक डॉ0 ए के गुप्ता अपने बिटिया का एडमिशन कराने के लिए वाराणसी जाने के लिए डाला से चोपन ऑटो से आते समय करीब 12 बजे के करीब डीडी गुप्ता पेट्रोल पंप के पासऑटो चालक का बैलेंस बिगड़ने से रोड पर ड्रम डायवर्जन के लिए रखे हुए थे जिसमे ऑटो जा टकराया जिसमें सवार डाला निवासी अजय कुमार गुप्ता उर्फ डॉ0 ए०के० गुप्ता अपनी पत्नी एव बिटिया के साथ बनारस के लिए चोपन बस पकड़ने के लिए आ रहे थे जिसमें डिवाइडर पर रख रखे हुए ड्रम में धक्का लगने के कारण ऑटो में बैठे हुए लोग घायल हो गए वही सभी लोगो को चोपन तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में लाया गया।

जहाँ पर डॉ0 ए०के ० गुप्ता व उनकी पत्नी को हल्की फुल्की चोट आई थी जिसको दवा इलाज किया गया जिसमें वही उनकी पुत्री उन्नति गुप्ता उर्म 21 वर्ष को बाया पैर कमर के नीचे गंभीर चोट आने के कारण चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जिसको डॉक्टर ने गंभीर चोट देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया डॉ0 ए के गुप्ता को कमर में चोट आई और उनकी पत्नी को भी कमर में चोट लगा हुआ है जिससे दोनों लोग हॉस्पिटल से दवा लेने के बाद बच्ची को लेकर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close