दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। आज मंगलवार को कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच दुद्धी व बघाडू लैम्पस का चुनाव सम्पन्न हुआ| जिसमें कुल 9 पड़े मतों में 8 मत पाकर सूर्यमणि गुप्ता दुद्धी लैम्पस के अध्यक्ष निर्वाचित हुए ,वहीं प्रतिद्वंदी छाया गुप्ता को 1 मत मिले ,उपाध्यक्ष पद पर मोo सलीम निर्विरोध निर्वाचित हुए ,वहीं डीसीएफ भेजे जाने वाले डेलीगेट्स में सामान्य पद से 5 मत पाकर सुरेंद्र कुमार विजयी हुए प्रतिद्वंदी मंजरी देवी को 4 मत मिले |आरक्षित पद से रामबरन ने 5 मत पाकर विजयी हुए , प्रतिद्वंदी धनन्जय को 4 मत मिले| आरओ अरुण कुमार वर्मा ने चुनाव परिणामो की घोषणा करते हुए परिणाम मुख्य गेट पर चस्पा कर दिया|वहीं बघाडू लैम्पस से 7 मत पाकर रामसहाय लैम्पस अध्यक्ष निर्वाचित हुए वहीं प्रतिद्वंदी दिवान सिंह को 2 मत मिले| बघाडू लैम्पस उपाध्यक्ष पद पर 7 मत पाकर जमुना प्रसाद विजयी हुए निकटम प्रतिद्वंदी प्रभावती को 2 मत मिले| डीसीएफ के लिए दो डेलीगेट चुने गए , सामान्य सीट पर हरिहर प्रसाद ने 5 मत पाकर विजयी घोषित हुए निकटम प्रतिद्वंदी देवकुमार , ईश्वर प्रसाद व अयोध्या प्रसाद ने एक एक मत पाकर सभी दूसरे स्थान पर रहे ,1 निरस्त हुए|
आरक्षित एसटी सीट पर बाबुराम ने 5 मत कर विजयी हुए वही निकटम प्रतिद्वंदी हरिकिशुन को 4 मत मिले| क्रय विक्रय भेजे जाने वाले डेलीगेट में महिला सीट आशा देवी निर्विरोध निर्वाचित हुए| सामान्य सीट से जगत पुरारी ने 5 ,नुरूलहक 5 ,रमाशंकर 5 ,रामसहाय जीते 6 मत पाकर विजयी घोषित हुए,एसटी सीट से महादेव ने 4 मत पाकर निकटम प्रतिद्वंदी जमुना को एक मत से हराया | जमुना को 3 मत मिले|
उधर परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने विजयी पदाधिकारियों को फूल मालाओं से लाद दिया और मुँह मीठा कर एक दूसरे को बधाई दिया |इस दौरान काफी गहमा गहमी रही|इससे पूर्व मतदान के दौरान एसडीएम सुरेश राय ने बूथ का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए थे| इस दौरान एडीश्नल एसपी त्रिभुवन त्रिपाठी , पिपरी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ,प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार रघुवंशी सहित अन्य थानों के फोर्स मुस्तैद रहें|