हरियाणा के मेवात में हिन्दुओं पर जेहादियों द्वारा हमला करने पर बजरंग दल के चीतों नें धरना प्रदर्शन के बाद फूंका पुतला।

- मौलवियों को बहकावे में आकर भड़काने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सनातनी चीते स्वरूप कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के मेवात में जेहादी मानसिकता के उपद्रवियों द्वारा सावन के पवित्र मास में मंदिर में दर्शन पूजन कर रहे हिंदू संप्रदाय के लोगों व स्थानीय लोगों सहित पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला पेट्रोल बम, बंदूकों से गोलियां, आगजनी एवं पत्थरबाजी,लूट पाट कर जमकर उत्पात जिसमें कई सुरक्षाकर्मियों आदि 6 लोगों की मौत हो गई ।

जिसे लेकर कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रांगण में देव वृक्ष पीपल के पेड़ के नीचे धरना प्रदर्शन उपरांत वक्ताओं नें कहा कि सुनियोजित प्रकार से हिंदुओं के धार्मिक भावनाओं को आहत करने, दंगा – फसाद, आगजनी,सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने आदि का टूल किट के माध्यम से देश – प्रदेश में अस्थिरता का माहौल पैदाकर गृह युद्ध के हालात जेहादियों द्वारा पैदा किए जा रहे हैं l मौलवियों द्वारा भड़काऊ बयान द्वारा आत्मघाती उन्माद पैदा किए जाने को लेकर सख्त नाराजगी व्यक्त की गई, हरियाणा सरकार के त्वरित एक्शन पर रैपिड एक्शन फोर्स कि कई बटालियन द्वारा प्रदेश में नियंत्रण किया गया ।

जिस प्रकार का उन्माद पैदा किया जा रहा है ऐसे में आत्मरक्षा के लिए हमेशा हिंदुओं को तैयार रहना होगा l दंगा उपद्रव में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता आदि की हत्या पर 1 करोड़ व गंभीर रूप से घायलों को 20 लाख रुपए आगजनी के शिकार दुकानदार वाहन स्वामियों की क्षतिपूर्ति कराते हुए जेहादी मानसिकता के लोगों को चुन-चुन कर कार्रवाई राज्य सरकार करनें की मांग की l इस प्रकार के हमले कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे l वक्ताओं के उद्बोधन उपरांत महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी दद्दन प्रसाद गौड़ को ज्ञापन विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सौंपा।

इस धरना प्रदर्शन के उपरांत आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला तहसील गेट के सामने जूता चप्पल से पीटते हुए कार्यकर्ताओं ने फूंका l इस मौके पर संदीप कुमार गुप्ता जिला संयोजक बजरंग दल जिला रेणुकूट सोनभद्र विभाग (काशी प्रान्त ) राजेश सिंह प्रांत समरसता प्रमुख, नरेंद्र सोनी जिला मंत्री, आलोक कुमार जिला सह संयोजक, बसंत लाल जिला उपाध्यक्ष, मनोज पांडे प्रखंड अध्यक्ष बभनी,सहदेव तिवारी प्रखंड अध्यक्ष,मदन शर्मा प्रखंड संयोजक, राकेश कुमार श्रीवास्तव वीर बहादुर सिंह,मनोज कुमार मिश्रा एडवोकेट, दिलीप कुमार पांडेय, जिला मंत्री भाजपा मनीष कुमार, सत्यम,अनुराग त्रिपाठी, संजय कुमार जयसवाल, समर्थ कुमार,मोहित जयसवाल, रमाकांत पांडे सत्संग प्रमुख, सोनू जायसवाल प्रखंड संयोजक बजरंग दल, पीयूष कसेरा, आमेश सिंह, उदय कुमार आदि दर्जनों विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी दद्दन प्रसाद गौड़, थाना प्रभारी नागेश कुमार सिंह रघुवंशी, कस्बा थाना प्रभारी संजय सिंह, महिला थाना प्रभारी सविता सरोज आदि दर्जनों पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।