मुख्य समाचार
गोइठा गांव में एक विवाहिता महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या का असफल प्रयास।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी (ब्यूरो चीफ) सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र । विंढमगंज थाना क्षेत्र के गोइठा गांव निवासिनी एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या का असफल प्रयास किया है। दुद्धी सीएचसी में भर्ती विवाहिता के पति नरेंद्र निवासी गोइठा ने बताया कि मैं गाड़ी चलाने गया हुआ था । घरवालों से मुझे जैसे ही घटना के बारे में पता चला तुरन्त घर पहुँचकर अपनी पत्नी सीमा को इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी में लाकर भर्ती कराया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु मंगलवार की देर शाम तकरीबन 8 बजे रात्रि में महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।