सोनभद्र : कनहर बांध गांवो को आगोश में लेना शुरू किया, पानी के स्तर में बढ़ोत्तरी।

- कनहर नदी का लेवल पहुंचा 252.200
- ऐतिहासिक समय, गांवो का इस तरह डूबना नही भूलेगी पीढ़ी।

दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/(ब्यूरो चीफ) सोनभद्र
दुद्धी/सोनभद्र।छत्तीसगढ़ में हो रहे मूसलाधार बारिश से अमवार स्थित कनहर नदी उफान पर बह रही है।परियोजना के 12 गेटो से पानी का बहाव हो रहा है।सिंचाई विभाग सहायक अभियंता रवि श्रीवास्तव ने बताया कि कनहर का पानी 252.200 लेवल पर बह रहा है और अब उम्मीद है की पानी का लेवल बढ़ेगा|विभाग द्वारा 255 लेवल तक के प्रभावित लोगो को गांवों से खाली करा दिया गया है।कनहर नदी में पानी बढ़ने से भीसूर स्थित मगहर नदी में बना पुल डूबने से विनोद मोड़ से कोरची जाने वाले रास्ते अवरुद्ध हो गया है|

वही पांगन नदी पर बना कोरची में पुल भी पूरी तरह से डूब गया है। अब तो की मानें तो सिंचाई विभाग द्वारा जो लेवल निर्धारित किया गया था उससे ज्यादा पानी गांव में प्रवेश कर रहा है। कनहर नदी का पानी गांव में धीरे-धीरे घुसने लगा है जिससे वहां के लोग काफी परेशान दिख रहे हैं। प्रशासन से सहयोग की उम्मीद जताई हुए है।
