धूमधाम से मनाया गया आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन।

संवाददाता–संजय सिंह / सोन प्रभात
शुक्रवार को पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत द्वारा आचार्य श्री बालकृष्ण के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जड़ी बूटी दिवस मनाया जाता है इसी के अंतर्गत आज सोनभद्र के रामलीला मैदान चुर्क में योग गुरु योगी संकटमोचन द्वारा शुक्रवार को आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया योग को बढ़ावा देने के लिए लगातार निःशुल्क योग कक्षा लगाया जाता है और उसी कक्षा में आज आमंत्रित किया गया वन विभाग के क्षेत्राधिकारी सुश्री श्रद्धा त्रिपाठी जी को मुख्य अतिथि के रूप में और उनके द्वारा तुलसी के पौधे को लगवाकर अपने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।

योग शिविर में उपस्थित वन विभाग के अधिकारी जो की अवकाश ग्रहण कर चुके हैं श्री सिद्धनाथ पांडेय जी ने मां तुलसी के उपर एक रचना जो की खुद उन्होंने ही लिखा है उसे हम सभी के बीच बौद्धिक के रूप में सुनाया तत्पश्चात नगर के सम्मानित समस्त जनता जनार्दन को पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा एक एक तुलसी का पौधा देकर उनके हाथ से लगवाया गया।

योगी संकटमोचन ने कहा कि मातृशक्ति के द्वारा पौधा लगाने से जैसे एक मां अपने बच्चों की सेवा करती हैं उसी प्रकार से इन पौधों की सेवा हो सके इसीलिए वन विभाग के क्षेत्राधिकारी सुश्री श्रद्धा त्रिपाठी जी और नगर के अध्यक्ष श्रीमती मीरा यादव और योग शिक्षिका अर्चना एवं श्रीमती मंजू देवी को तुलसी का पौधा देकर शुभारंभ किया और उसमे वन दरोगा श्री धर्मराज सिंह,वन दरोगा श्री कांत मौर्य,वन दरोगा शिवम सिंह,श्री विश्वजीत वन्य जीव रक्षक,और वन परिसर के पुजारी श्री अनिल कुमार शुक्ल , तथा आरएसएस के नगर प्रचारक श्री नन्दलाल भी उपस्थित रहे साथ में श्री सिद्धनाथ पांडेय,मनीष मिश्रा ,मनीष अग्रवाल ,अनुभव सिंह ,नगर कार्यवाह श्री सत्यजीत सेवा प्रमुख राजेश ,काजू यादव ,अनिल ,राहुल ,शिवम ,मनीष जी,बौद्धिक प्रमुख राजेश ,धीरेंद्र , राजू ,गौरी शंकर ,इशिका,अंशिका,यश, सीनू,साहबान इत्यादि लोग शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
