दहेज की भेंट चढ़ी एक और बेटी,ससुर सास देवर सहित पति पर मुकदमा दर्ज।

सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के सरईगढ़ गांव में बृहस्पतिवार शुक्रवार की रात में एक नव विवाहिता दहेज की बलबेदी पर मौत की नींद सो गयी। बतादें कि संगीता खरवार पुत्री भोला खरवार निवासी बाराडाड़ थाना मांची की शादी वर्ष २०२१ में रायपुर थाना क्षेत्र के सर ईगढ़ राधेश्याम खरवार के पुत्र रामभवन के साथ हुई थी। शादी में तीन लाख नगद एवं एक पल्सर बाइक सहित अन्य सामग्री भी दी गई थी। रामभवन आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था। तथा रूपए की मांग करता था। अपने सामर्थ्य के अनुसार ससुराल वाले देते थे। लगभग एक महीने पहले लड़की का भाई बबुन्दर एक आयशर ट्रेक्टर ले आया है।जिसको सुनकर रोज संगीता की पिटाई करने लगा।उसका कहना था कि तुम्हारा भाई बबुन्दर ट्रैक्टर खरीदा है मुझे भी रूपए दिलाओ मैं भी खरीदूंगा। लड़की बृहस्पतिवार को अपने मां पिता भाई से कहा कि मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है। सबने कहा सुबह बबुन्दर जाएगा। इसी बीच सुबह खबर आई कि संगीता मर चुकी है।

बबुन्दर और उसकी मां ने सीधे तौर पर अगुआ बन्धू सिंह एवं ननद नन्दनी को भी जिम्मेदार ठहराया है। रायपुर पुलिस ने मुकदमा नम्बर 60/2023, धारा,498A ,304B,3/4DP,act के तहत मामला दर्ज कर पति रामभवन ससुर राधेश्याम खरवार को गिरफ्तार कर अन्य के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है।
पिछली खबर :
सोनभद्र : नव विवाहिता की दहेज हत्या का आरोप, लड़की के मायके वालों ने दी तहरीर।