दुद्धी : विभिन्न मांगों को लेकर तहसील दिवस में कनहर विस्थापितों ने दिया प्रार्थना पत्र।

दुद्धी / सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत कनहर डूब क्षेत्र के विस्थापितों द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिला अधिकारी सोनभद्र के नाम प्रार्थना पत्र दिया l दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में डूब क्षेत्र के विस्थापितों से जुड़ी कुल 36 मांगों की सूची पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि कनहर सिंचाई परियोजना डूब क्षेत्र 255 के लेबल के बाहर के बचे भूभाग पर कृषि करने की अनुमति विस्थापितों को प्रदान कराई जाए, पुनर्वास कॉलोनी में सड़कें सुव्यवस्थित की जाए।
कनहर से बालू रेंजर और पुलिस प्रशासन द्वारा उठान नहीं किए जाने व हिस्ट्रीशीटर रामलोचन उर्फ कमांडर द्वारा बालू अवैध रूप से बेचे जाने पर रोक विस्थापितों को निशुल्क बालू दिए जाने, विस्थापितों के लिए कब्रिस्तान एवं दाह संस्कार स्थल बनाए जाने, 50 विस्थापितों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण, प्रकाश है तो विकास है योजना तहत निशुल्क उपभोक्ताओं को कनेक्शन प्रदान आदि विभिन्न मांगों को लेकर विस्थापित संघ अध्यक्ष गंभीरा प्रसाद, मुंशी राम, रामकुमार,मोती , सुशील,राजेश, उपेंद्र, तुफैल,अशरफ आदि दर्जनों विस्थापितों ने अपनी दर्द भरी दास्तां शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से तहसील दिवस में दिया और त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने की मांग किया है l