सोनभद्र जिलाधिकारी पहुंचे कनहर बांध, लिया जायजा।

सोनभद्र : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/ (ब्यूरो चीफ) सोन प्रभात
सोनभद्र जनपद के दुद्धी तहसील अंतर्गत अमवार सिचाई विभाग के द्वारा अमवार मे बनाये गये कनहर बांध का सुरक्षा, गुणवत्ता व जलस्तर का जायजा लेने आज दोपहर सोनभद्र जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह पहुँचे| जिलाधिकारी ने अमवार स्थित कनहर बांध के स्पेलव, मिट्टी बांध,राकफिल ,जलस्तर, गेट से पानी निकासी व विस्थापितों की पुनर्वास कालोनी मे समस्याओं को जाना।

अधिशासी अभियन्ता विनोद कुमार ने कनहर बांध के निर्माण कार्य व समस्याओं की पुरी जानकारी जिलाधिकारी को दिया व बताया कि अभी कनहर बांध मे पानी का लेवल घट कर 251 के आसपास पहुँच गया है जो दो दिन पहले 253 हो गया था| डूब क्षेत्र से पहले की विस्थापितों को खाली कराया जा चुका है| साथ ही बांध का निर्माण कार्य लगभग पुर्ण होने को है| जिलाधिकारी ने कहा कि कनहर सिचाई परियोजना के द्वारा कनहर बांध निर्माण की शुरुआत 1979 मे किया गया था जो अब पुरा हो पाया है डूब गाँव मे पानी भर चुका है अभी बांध मे पानी का लेवल 251 मीटर है साथ ही बांध के सोलह गेट मे से बारह गेट खुले हुए है परियोजना निर्माण मे कई समस्याओं के उतार – चढ़ाव के बाद समस्याओं का समाधान कर परियोजना निर्माण कार्य पुरा किया गया| डूब क्षेत्र के विस्थापितों के लिए पुनर्वास कालोनी मे जो भी समस्या आ रही है उसे निराकरण करने का काम किया जा रहा| इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुरेश राय, सिचाई विभाग के रवि श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा, नंदलाल यादव, लेखपाल महेंद्र यादव, पंकज चौबे व कार्यदाई संस्था के सत्यनारायण राजू, डीजीएम वर्मा, चौकी इंचार्ज अमवार महेंद्र यादव मौजूद रहे|