दुद्धी रेंज में खुलेआम ट्रैक्टर से हो रहा अवैध उत्खनन वन विभाग मौन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी ब्यूरो चीफ/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। तहसील अंतर्गत बरसात में जहां लीज धारक को खनन पर पूर्ण प्रतिबंध है, वही अवैध रूप से ट्रैक्टर द्वारा नदियों से दुद्धी बघाडू रेंज के डूमरडीहा, धनौरा, मल्देवा, आदि ग्राम पंचायतों में खुलेयाम रात्रि में चमगादड़ो सरीखे टकटकी लगाए अवैध खननकर्ता बालू का कालाबाजारी सरेआम दुद्धी वन क्षेत्र में कर रहे हैं। उधर अमवार विस्थापित नेता गंभीरा प्रसाद द्वारा भी बघाडू रेंज में अवैध बालू खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाए जाने की मांग की है।

संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में बालू के कालाबाजारी का उल्लेख भी किया गया है l कतिपय लोग जगह-जगह बालू डंप कर लाखों रुपए का अवैध कारोबार कर रहे, ऐसे लोग शासन प्रशासन के जी हजूरी करने में भी आगे आगे रहते हैं l जगह-जगह अनाधिकृत रूप से डंप बालू को वन विभाग जप्त कर लीलाम करें,दलाल किस्म के लोगों से जहां आम आदमी को बालू नहीं मिल रहा वही माफिया किस्म के लोग शासन प्रशासन के नाक के नीचे अवैध बालू का उत्खनन जोरों पर कर रहे हैं l घर बैठे मोटी नजराना का पैसे पाने की चकाचौध में सूत्रों की माने तो संबंधित महकमा रात्रि में कुंभकर्णी निद्रा में सो रहेंl वहीं माफिया किस्म के लोग रात्रि में चमगादड़ की तरह अवैध कार्यों को अंजाम दे रहे l जिला अधिकारी सोनभद्र, डीएफओ वन प्रभाग रेणुकूट, खान अधिकारी सोनभद्र संज्ञान ले और ऐसे लोगों के खिलाफ धरपकड़ खुफिया रिपोर्ट के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर ट्रैक्टर को जप्तकर बालू माफिया को सलाखों के पीछे डालें l और संबंधित विभाग में बैठक बाजी कर गुमराह करने वाले साथ ही मैनेज का खेल खेलने वाले दलालों से विभाग सावधान रहें l अवैध उत्खनन के वक्त हर तरह चौराहे पर माफियाओ के गुर्गे खुफिया रिपोर्ट शासन-प्रशासन की देते रहते हैं सावधानी पूर्वक जगह-जगह तैनात करने होंगे सिविल ड्रेस में एलआईयू से लेकर वन विभाग खनन विभाग, पुलिस प्रशासन के कर्मचारी तभी गुर्गे की धरपकड़ हो सकेगी l कतिपय दलाल किस्म के लोगों की संलिप्त भूमिका है l जो सुबह होते ही अधिकारियों की आवभगत में दिन रात लगे रहते हैं।
