प्रदेश का अंत्योदय ” दुद्धीनगर ” रेलवे स्टेशन को “अमृत भारत स्टेशन ” की मान्यता नहीं मिलने से यात्रियों में रोष।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी ब्यूरो चीफ/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत उत्तर प्रदेश का अंत्योदय विधानसभा 403 जो औद्योगिक बाहुल्य सर्वाधिक राजस्व देने वाला, 4 प्रांतों से घिरा , बहुप्रतीक्षित एयरपोर्ट अंग्रेजों के जमाने की स्टेट का दर्जा प्राप्त तहसील होने के बावजूद गत दिनों भारत के 508 रेलवे स्टेशनों को ” अमृत भारत स्टेशन ” की सौगात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के 27 राज्यों के स्टेशनों के डिजिटल युक्त कायाकल्प जिसमें सर्वाधिक 55 स्टेशन उत्तर प्रदेश से आते हैं का नवीनीकरण की सौगात देकर आधुनिक भारत की दिशा में रेलवे को आगे बढ़ाया है।

वहीं दुद्धी महत्वपूर्ण तहसील मुख्यालय का रेलवे स्टेशन दुध्दीनगर को नवीनीकरण में स्थान नहीं मिलने को लेकर यात्रियों में रोष देखा जा रहा है। सूत्र की मानें तो 1 वर्ष में नवीनीकृत अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ यात्रियों को ” अमृत भारत स्टेशन ” पर मिल सकेगा। बहुप्रतीक्षित महत्वपूर्ण एयरपोर्ट के नजदीक, देश को सर्वाधिक राजस्व देने वाला, नक्सल प्रभावित, आदिवासी औद्योगिक बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद नवीनीकृत सूची में स्थान नहीं मिलने को लेकर यात्रियों में निराशा देखी जा रही है।

भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ मंडल संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी नें सिटी सेंटर मास्टर प्लांट से आच्छादित 24470 करोड़ की अमृत भारत के स्टेशन के कायाकल्प में दुद्धीनगर रेलवे स्टेशन को सूचीबद्ध किए जाने की जनहित में मांग, रेल मंत्रालय भारत सरकार, महाप्रबंधक रेलवे हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे, प्रबंधक धनबाद मंडल, धनबाद मंडल वरिष्ठ मंडल अभियंता पी.के.आलोक, सहित माननीय सांसद, माननीय विधायक से किया है।
