दिघुल गांव में गढ्ढे में मृत पड़ा मिला वृद्ध का शव, हड़कंप
दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में आज बुधवार को सुबह ठेमा रेलवे पुल के पास गड्ढे में एक मृत अवस्था मे पड़े व्यक्ति का शव मिला है। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान भी है ।जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया । वही घटना की सूचना ग्राम प्रधान दिघुल जगत नारायण के द्वारा पुलिस को दी गई । घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच पड़ताल में जुट गई। तत्पश्चात शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध परिस्थितियों में रात में गड्ढे में गिर जाने के कारण ऊक्त वृद्ध व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।कोतवाली प्रभारी नागेश कुमार रघुवंशी ने बताया कि मृतक की पहचान कई घंटे बाद हो गया। मृतक वृद्ध का पहचान लखन 65 पुत्र स्वर्गीय सुग्रीव पनिका निवासी नगवा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक के एक भी बच्चे नहीं है और यह पिछले 10 वर्षों से मानसिक रूप से विक्षिप्त है। मृतक के घरवालों ने आकर पहचान किए और बताया कि ऊक्त व्यक्ति इधर-उधर घूमता ही रहता था ।