डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात

डाला सोनभद्र- नगर पंचायत डाला वार्ड नंबर पांच मे विश्व आदिवासी दिवस पर बुधवार को अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष शंभू सिंह गोंड ने भारतीय जनता पार्टी व राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के कार्यकर्ताओ के साथ मानकुवर वाटिका में विभिन्न प्रकार के फलदार एक सौ एक पौधा रोपण किया गया।जिसका शुभारंभ शंभू गोंड की वयोवृद्ध माता मानकुवर के द्वारा आम के पौधे का वृक्षारोपण किया गया वहीं विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में आम,अमरूद,कटहल,नीबू,जामून,लिची,आवला,करवन,कदम,अनार,संतरा,नासपाती आदि प्रजाति के फलदार वृक्षो का रोपण मौके पर मौजूद भाजपा व संघ के कार्यकर्ताओ के द्वारा रोपित किया गया वहीं लोगों ने कहा कि हर वर्ष विश्व आदिवासी दिवस पर फलदार वृक्षो का रोपण नगर पंचायत डाला के वार्ड नंबर पाँच के मानकुवर वाटिका में किया जायेगा।लोगो ने कहा कि मानकुवर वाटिका की पहचान फलदार वृक्षो के रूप में किया जायेगा।जिसमें अनगिनत विभिन्न प्रजाति के फलदार वृक्ष रोपित किये जायेगें।


इस अवसर पर संतोष कुमार उर्फ बबलू, नीरज द्विवेदी, मुकेश जैन, रिशु जायसवाल, संतोष त्रिपाठी, पंकज जायसवाल, संतोष चौधरी, सोनू तिवारी आदि लोग मौजूद रहे