मैत्रीपूर्ण अंडर-19 वर्ष के फुटबॉल मैच में दुद्धी ने बचरा को 2-0 से हराया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र आजादी के अमृत महोत्सव 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रामलीला खेल मैदान पर मेजर ध्यानचंद्र स्पोर्ट्स एकेडमी दुद्धी के तत्वाधान में सायंकालीन दुद्धी और बचरा के बीच 19 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों का मैंत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया l शानदार फुटबाल खेल का प्रदर्शन करतें हुए दुद्धी नें बचरा कों 2-0 से हराकर विजेता घोषित हुई l फुटबाल मैच के मुख्य अतिथि पुलिस इंस्पेक्टर बस्तर छत्तीसगढ़ रहें।

जीत पर दुद्धी की टीम कों उतरोत्तर प्रगतिशीलता का आशीर्वाद दिया गया वहीं बचरा की टीम कों हार से सबक लेकर कड़ी मेहनत करने का सुझाव दिया l इस मौके पर मेजर ध्यानचंद्र स्पोर्सट्स एकेडमी अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद एडवोकेट, कोषाध्यक्ष डॉक्टर इश्लामूलहुदा,संरक्षक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी,प्रेमचंद यादव एवोकेट, कोच सुधीर कुमार, मुजीब खान आदि फुटबाल खिलाड़ी मौजूद रहें l