दुद्धी भाजपा के कद्दावर नेता रामवृक्ष अंजाना एडवोकेट नहीं रहे, हार्ट अटैक से हुई मौत।
दुद्धी सोनभद्र। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, साध्वी ऋतंभरा, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती , तत्कालीन पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के दौर के वरिष्ठ जनों का सानिध्य प्राप्त लोकप्रिय दुद्धी भाजपा कद्दावर नेता रामवृक्ष अंजना एडवोकेट उम्र लगभग 75 वर्ष का दिल का दौरा पड़ने से आज प्रातः लगभग 8:30 बजे निधन हों गया। राम राज्य की परिकल्पना हृदय में संजोये “राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे ” के तत्कालीन नारों के गगनभेदी गूंज के बीच रामबृक्ष अंजाना एडवोकेट राम जन्मभूमि आंदोलन कों दुद्धी परिक्षेत्र में धार दिया, राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रथम रासुका बंदी नेता थे, दुद्धी को जिला बनाओ आंदोलन में उन दिनों सांसद स्वर्गीय रामप्यारे पनिका का पुतला दहन में जेल गये l पद प्रतिष्ठा से ऊपर के नेता सदा रहे। तत्कालीन समय के तेवर वाले नेता थे जिन्हें व्यक्तिगत नाम से शिर्ष नेता उपरोक्त जानते थे। काफी समय से शुगर और बीपी के मरीज थे जिनका उपचार चल रहा था। जिनका सुबह चाय नाश्ता उपरांत हार्ट अटैक से आकस्मिक मृत्यु हों गई ।
मृत्यु की जानकारी पर दुद्धी बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गणों ने शोक संवेदना व्यक्त कर न्यायिक कार्य से विरत रहे। स्वर्गीय अंजाना के निधन की खबर जैसे ही नगर निवासियों को प्राप्त हुआ, दुःख की घड़ी में परिवारों को ढाँन्ढश बँधाने नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामलोचन तिवारी एडवोकेट, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, सह संयोजक शिवशंकर प्रसाद एडवोकेट, जय बजरंग अखाड़ा समिति महामंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता, मुन्नी लाल जायसवाल, सभासद प्रेम नारायण सिंह, आमेश अग्रहरी, जय बजरंग अखाड़ा समिति रामनगर अध्यक्ष सत्येंद्र चन्द्रवंशी, लकी जायसवाल,प्रेमचंद चंद्रवंशी,भगवानदास जायसवाल,राजन जौहरी, विकास जौहरी, संतोष जौहरी,विनोद जायसवाल,टैनि मिस्त्री ,नागेंद्र चंद्रवंशी,बबलू तिवारी सहित विभिन्न क्षेत्र से जुड़े शुभचिंतक दुःख की घड़ी में मौके पर पहुँचे। स्वर्गीय अंजाना के 5 संतान है, जिनमें तीन पुत्री एवं दो पुत्र हैं । 19 अगस्त को अंतिम संस्कार होगा।