रिहंद बांध : कल भी नही रहेगी बिजली, जाने कब से कब तक।
संवाददाता:- यू. गुप्ता/ सोन प्रभात
रेनुकूट,
बिजली विभाग मे कार्यरत रंजन श्रीवास्तव जी ने बताया कि उनके अधिशासी अभियंता श्री सूरज शाह जी ने सूचना दिया है कि “सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 20/8/2023 को जल विद्युत गृह पिपरी में ट्रांसफार्मर की क्षमता मे वृद्धि का कार्य किया जाना है। जिसके क्रम में विद्युत आपूर्ति सुबह 9:00 से दोपहर 16:00 बजे तक प्रभावित रहेगा।
इसी के क्रम में दिनांक 21/8/2023 को विद्युत आपूर्ति सुबह 9:00 से दोपहर के 12:00 तक प्रभावित रहेगा। जल विद्युत गृह पिपरी से पोषित होने वाले 33/11 KV नई दुद्धी, नधिरा, नई पिपरी एवं कनहर उप केन्द्रो से संबंधित सभी क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेंगे।
सभी उपभोक्तागण अपने स्तर से जलापूर्ति की व्यवस्था समय से पहले ही कर ले ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित समय में किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े।