दुद्धी के बीडर गांव के निवासी आनंद कुमार को मिला आईपीएस कैडर, क्षेत्र में खुशी की लहर।

- मित्रों ने खुशी में एक दूसरे को मुंह मीठा करा कर खुशी का किया इजहार।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी तहसील मुख्यालय के बीडर गांव निवासी आनंद कुमार कुशवाहा को आज पीपीएस से आईपीएस कैडर मैं प्रमोशन होने से गांव और तहसील मुख्यालय पर मित्रों शुभचिंतकों परिजनों में खुशी की लहर देखी गई। लोग खुशी से लवरेज होकर एक दूसरे मित्रों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और शुभकामनाएं लोगों ने दी। बता दे की आनंद कुमार के पिता देव कृष्ण सिंह कुशवाहा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे वे पैर से दिव्यांग थे। अल्प वेतन भोगी शिक्षक अपने दोनों बच्चों को शिक्षा दिला कर अच्छे मुकाम हासिल कराया दोनों बच्चे अपने लगन और मेहनत के बल पर अच्छे पदों पर आसीन हुए।

बड़े पुत्र शिव कुमार सिंह कुशवाहा पीसीएस जे की परीक्षा उत्तीर्ण कर न्यायिक अधिकारी के पद पर आसीन हुए। वहीं द्वितीय पुत्र आनंद कुमार सिंह कुशवाहा ने पी पी यस की परीक्षा उत्तीर्ण कर पुलिस सेवा में शामिल हुए। उन्होंने पहले पुलिस क्षेत्राधिकारी के रूप में कार्य विभिन्न जनपदों में रहकर कार्य किया उसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर आसीन हुए विभिन्न जनपदों में सेवा देते हुए इन दोनों गोरखपुर में तैनात है। शासन के द्वारा 1993 बैच के पीपीएस बैच के रहे अधिकारी आनंद कुमार सिंह कुशवाहा को आज मंगलवार को जब आईपीएस कैडर शासन से प्राप्त हुआ तो गांव और तहसील मुख्यालय पर खुशियों का ठिकाना ना रहा। लोग खुशी से लबरेज दिखे और आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटा और शुभकामनाएं और बधाई दी। सिविल बार संघ के पूर्व अध्यक्ष कान्हा बनाओ संघर्ष समिति के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट बीडर गांव के पूर्व प्रधान अशोक कुमार सिंह कुशवाहा प्रधान सुरेश प्रसाद रमेश कुमार कुशवाहा संतोष कुमार मौर्य मनोज कुमार जायसवाल वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार दुद्धी बार संघ के अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट सहित काफी संख्या में लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।