जर्जर प्राथमिक विद्यालय जाबर का जल्द होगा कायाकल्प – महेंद्र प्रसाद मौर्य (खंड शिक्षा अधिकारी)

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जाबर द्वितीय दुद्धी स्थित प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय का छत जर्जर हाल में है, विद्यालय के सामने एवं पीछे की बाउंड्री क्षतिग्रस्त होकर कई माह पूर्व गिर चुकी है साथ ही विद्यालय में लगा स्मार्ट क्लासेस संचालन हेतु बैटरी आदि सामान चोरी होने के कारण स्मार्ट क्लासेस पूर्ण रूप से बंद पड़ा है।

उधर खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी महेंद्र प्रसाद मौर्य ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि नए भवन के निर्माण हेतु शासन से धन अवमुक्त हो गया है जल्द ही विद्यालय का कायाकल्प किया जाएगा, बाउंड्री का निर्माण ग्राम पंचायत स्तर से मनरेगा के तहत होगा।

ज्ञात कराना हैं कि अध्यनरत विद्यालय की स्थिति दयनीय हैं जर्जर भवन में शिक्षण कार्य हो रहा, बैटरी चोरी होने के कारण स्मार्ट क्लास संचालित नहीं हो पा रहा, और विद्यालय बदहाली की मार झेल रहा है l जिसका संज्ञान समय रहते खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी द्वारा लिया गया l जल्द ही नव निर्माण होने वाले नए भवन में शिक्षण कार्य बच्चों का हो सकेगा l