gtag('config', 'UA-178504858-1'); श्रीराम डिग्री कालेज रासपहरी, म्योरपुर में 251 मजदूरों को किया गया क्वारन्टीन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

श्रीराम डिग्री कालेज रासपहरी, म्योरपुर में 251 मजदूरों को किया गया क्वारन्टीन।

सोनभद्र, म्योरपुर।

सर्वेश गुप्त’प्रखर’ /आशीष गुप्ता

वैश्विक महामारी कोरोना लोक डाउन 3.0 में दूसरे राज्यो में फंसे हजारो मजदूरों में से उत्तर प्रदेश सरकार के पहल पर मजदूरों का पहला जत्था अपने राज्य में बसों द्वारा वापस आने लगे हैं। शनिवार को छतीसगढ़ सरकार ने बसों से तीन राज्यों प्रदेश उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड के 251 मजदूरों का जत्था सोनभद्र के म्योरपुर भेजा गया ।

थाना म्योरपुर क्षेत्र के अंर्तगतम स्थित श्रीराम डिग्री कालेज रासपहरी क्वारन्टीन सेंटर में सभी 251 मजदूरों को रखा गया है। मजदूरों से भरी बस जैसे ही श्री राम डिग्री कॉलेज पर पहुची तत्काल थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र म्योरपुर, बभनी थानाध्यक्ष, सीएचसी अधीक्षक फिरोज आबेदीन और राजस्व टीम पहुंचकर मजदूरों की तत्काल व्यवस्था करने में जुट गए।

इस व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिये दुद्धी एसडीएम सुशील यादव भी मौके पहुंच कर सम्बंधित कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया, तथा कहा कि मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। एडीओ आई.एस.बी. शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मजदूरों के लिए मीनू के अनुसार भोजन की व्यवस्था तत्काल प्रारंभ कर दी गई है। सभी सफाई कर्मियों की टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close